- एम आर एफ संचालन दिवस पर करायी साफ-सफाई
कैराना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ के आह्वान पर देशभर में इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। शासन-प्रशासन केेेे निर्देश पर पालिका द्वारा नगर के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले देशव्यापी ‘वृहद स्वच्छता अभियान’ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश एवं जिला प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में रविवार को नगर पालिका परिषद कैराना के स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम के लिपिक मो असलम अंसारी के नेतृत्व में नगर के मंदिरों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-करकट उठाया गया। तथा कली-चुना लगवाया किया गया।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव के संयुक्त निर्देशन में पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार व स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मो असलम अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ संचालन दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत विशेष साफ-सफाई करने के साथ ही कूड़ा करकट उठाया गया। इस दौरान सफाई नायक अबसार अहमद, दीपक कुमार, राजकपूर व शाहिद हसन सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
.............