पालिका बाजार की दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत


कैराना (शामली)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक पालिका बाजार की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजन बगैर किसी कार्यवाही के शव को साथ ले गए हैं।
   शनिवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला गुंबद निवासी उस्मान नगर के मुख्य मार्ग शामली बस स्टैंड के निकट स्थित पालिका बाजार की दूसरी मंजिल पर गया था। बताया जा रहा है कि तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में दूसरी मंजिल से बराबर गली में सड़क पर गिर गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। बाद में परिजन शव को बिना किसी कार्यवाही के अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि उस्मान अविवाहित था। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
———
पालिका बाजार पर रैलिंग न होने से हुआ हादसा
नगर पालिका परिषद की ओर से पालिका बाजार का वर्षों पूर्व भारी—भरकम बजट से निर्माण कराया गया था। उस समय दूसरी मंजिल पर रैलिंग लगवाई गई थी, लेकिन धीरे—धीरे अधिकतर रैलिंग गायब हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि दूसरी मंजिल से रैलिंग गायब होने के अलावा तेज हवा में कई बार मलबा भी नीचे गिर चुका है। रैलिंग नहीं होना ही शनिवार को हादसे का कारण बना, जिसमें उस्मान की जान चली गई। सवाल यह उठता है कि आखिर रैलिंग कहां गई? तेज हवा के कारण रैलिंग उखड़ी तो उसे क्यों नहीं लगवाया गया और यदि उसे चोरी कर लिया गया, तो एफआईआर तक दर्ज क्यों नहीं कराई गई। पालिका बाजार पर पुन: भी रैलिंग लगवाई जा सकती थी।
_________________________________________
Comments