👉 एनएसएस विशेष शिविर के तृतीय दिवस महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषयक कार्यशाला का आयोजन
👉 रंगोली प्रतियोगिता में प्रवेश और मुस्कान ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा वार्ड 28, आर्यपुरी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा मतदान विषयक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई ।
सोमवार को शिविर के तीसरे दिन की व्यवस्था और साज सज्जा संभाल रही टीम भगत सिंह द्वारा सर्वप्रथम शिविर स्थल की साफ सफाई एवम साज सज्जा की गई तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत और भारत के संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ शिविर के तीसरे दिन का प्रारंभ किया।
शिविर के द्वितीय सत्र के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री अखलाख, प्रभारी प्रधानाचार्य, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय,आर्यपुरी कैराना, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शबनम, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय, आर्यपुरी,कैराना, मुख्य वक्ता सुश्री सीमा शर्मा,प्रभारी निरीक्षक,परिवार परामर्श केंद्र कैराना व परिवार परामर्श केंद्र कैराना में आरक्षी के रूप में नियुक्त सुश्री रीनू चौधरी का टीम भगत सिंह के स्वयंसेवियों द्वारा बैज अलंकरण और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
सुश्री सीमा शर्मा ने स्वयंसेवियों को विभिन्न कानूनों, हेल्पलाइन नंबर्स की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वयंसेवियों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, अनैतिक देह (निवारण) अधिनियम 1956, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम,निषेध और निवारण) अधिनियम,2013, कन्या भ्रूण हत्या निवारण अधिनियम,1994, दहेज प्रथा अधिनियम,1961, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, मिशन शक्ति कक्ष, साइबर अपराधों के सावधानी व बचाव, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमन पावर लाइन 1090, पुलिस सहायता 112 तथा चाइल्डलाइन 1098 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों,शंकाओं और जिज्ञासाओं को सुनकर जवाब दिया। श्री अखलाख एवं श्रीमती शबनम ने स्वयंसेवियों को आशीर्वचन प्रदान किया।
अथितियो एवम वक्ताओं द्वारा स्वयंसेवियों द्वारा मतदान विषयक रंगोली का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवेश, मुस्कान,द्वितीय स्थान मन्तशा तथा काजल, राजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता स्वयंसेवियों को शिविर के समापन दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में टीम भगत सिंह के स्वयंसेवियों दिव्या, मेविश,राजिया,प्रीति,आयुषी,ज्योति, उस्मान, स्वाति,रितिका,मनीषा द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के मासीचरण मौजूद रहे।
............................