नंगलाराई व मंडावर में रेत की खुली लूट, पटरी से उतरे नियम- शर्तें
- प्रशासनिक अधिकारी लोकसभा चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त माफिया अवैध खनन में करने में मस्त

- माफिया कर रहे यमुना नदी मे बडी भारी भरकम मशीनो से कर रहे है रेत खनन, खनन अधिकारी खामोश
कैराना। जनपद शामली में नियम-कायदों को ताक पर रखकर किए जा रहे रेत खनन के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। कैराना क्षेत्र के नंगलाराई व मंडावर में आवंटित पट्टे पर तो सभी नियम-कायदे पटरी से उतरते नजर आ रहे हैं। खनन माफियाओं ने बड़ी मशीनों को यमुना नदी में उतार दिया है। भारी मात्रा में रेत निकालने की जुगत भिड़ाते हुए जलधारा से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसके भविष्य में कई दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। नंगलाराई व मंडावर में नियम-शर्तों की धज्जियां उड़ाने को लेकर खनन विभाग ने भी आश्चर्यजनक चुप्पी साध रखी है।
   कैराना तहसील क्षेत्र के गांव नंगलाराई व मंडावर यमुना खादर क्षेत्र में आवंटित वैध बालू खनन पट्टा चर्चाओं में हैं। भले ही मानकों के अनुरूप खदान की अनुमति दी गई हो, लेकिन माफिया नियम-कायदों को ठेंगे पर रखकर रेत की खुली लूट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां माफियाओं की करतूत के चलते मानक धराशायी नजर आ रहे हैं। एनजीटी की गाइडलाइन की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है। बडी भारी भरकम मशीनो जैसे जेसीबी, पॉर्कलेन मशीनों व अन्य साजो-सामान से यमुना नदी का सीना छलनी कर खुल्लम खुल्ला खिलवाड़ किया जा रहा है। वैध पट्टे की आड़ में मानकों के विपरीत प्रतिदिन यमुना से हज़ारों टन काला सोना निकाला जा रहा है और वाहनों में ओवरलोड तरीके से भरकर दूसरे राज्यो व शहरों के लिए भेजा जा रहा है। खनन के चलते अपनी तिजोरियां भरने के लिए माफियाओं में बस खनन की होड़ मची हुई है, जिसके चलते यमुना नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता दिख रहा है।
     रेत खनन माफियाओं को न एनजीटी का खौफ है और न ही किसी कार्यवाही का डर। दूसरी ओर, यमुना नदी के बीच बड़ी भारी भरकम मशीनों पॉर्कलेन आदि के चलने के कारण पानी का बहाव भी बदलाओ की आशंका है, जिसके चलते भविष्य में कई दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। एक ओर प्रशासनिक अधिकारी लोकसभा चुनावी प्रक्रिया व तैयारियों में जुटा हुआ है। वही, खनन माफिया दिन रात अवैध खनन करने में लगे हुए हैं। वही, दूसरी ओर खनन विभाग ने आश्चर्यजनक चुप्पी साध रखी है। यही कारण है कि खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।
............................
Comments