कैराना। नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
बुधवार की प्रातः 10:30 बजे नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पश्चिम बंगाल से सीधा लाइव प्रसारण शक्ति वंदन अभियान स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ की महिलाओं के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी' के द्वारा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सतपाल भूरा जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वसमाज के हित एवं उनके उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। तथा बगैर भेदभाव लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्रीमती विनिता चौधरी', शमशाद अहमद अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना व स्वप्निल कुमार यादव उपजिलाधिकारी / पालिका का अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, रविकांत योजना लिपिक, अतुल मित्तल मंडल अध्यक्ष भाजपा कैराना, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, गोविंद सिंह कश्यप एडवोकेट, पूरन चंद जाटव व डॉक्टर श्रीपाल कश्यप सहित गणमान्य नागरिक, सभासदगण एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन शक्ति सिंघल द्वारा किया गया है।
....................