माफिया ने हरियाणा तक चीर दी यमुना की ‘कोख’




👉 नंगलाराई में वैध पट्टे की आड़ में किया अवैध खनन
👉 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन की जांच में हुआ खुलासा

कैराना (शामली)। यमुना खादर के नंगलाराई में वैध बालू खनन पट्टे की आड़ में माफिया बेलगाम हो गए है। माफियाओं ने भारी-भरकम मशीनों से हरियाणा की सीमा में भी अवैध खनन कर दिया। मामले पर एनजीटी के संज्ञान लेने के बाद मौके पर पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व प्रशासन की टीम की जांच में यह खुलासा हुआ है। इसकी रिपोर्ट भी एनजीटी को प्रेषित की गई है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही एनजीटी की ओर से खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
   कैराना क्षेत्र के गांव नंगलाराई यमुना खादर में पांच वर्ष के लिए आवंटित वैध बालू खनन पट्टा चर्चाओं में रहा है। वैध पट्टे की आड़ में आवंटित क्षेत्रफल से बाहर अवैध रूप से खनन किए जाने की आरोप लगे, तो एनजीटी ने सख्त रूख अपना लिया। एनजीटी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन से खनन को लेकर रिपोर्ट तलब की। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम गत दिनों नंगलाराई में खनन की जांच को पहुंची थी और अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। हाल ही में डीएम के निर्देश पर एसडीएम स्वप्निल यादव खनन अधिकारी व राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी जांच की थी। एसडीएम कैराना स्वप्निल यादव के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम को मौके पर गहरे गड्ढे मिले थे, जिनकी रिपोर्ट संबंधित विभाग द्वारा एनजीटी को भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वह यह जांच करने के लिए गए थे कि खनन से बने गड्ढे आवंटित क्षेत्र यूपी में है या फिर हरियाणा सीमा में, जो हरियाणा में पाए गए हैं। जबकि हरियाणा में खनन की अनुमति नहीं है।
---
👉 ग्राम प्रधान की वीडियो वायरल, खनन की खोली पोल
बुधवार के नंगलाराई के मौजूदा प्रधान यूसुफ अली की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो में वह खनन की पोल पट्टी खोलते नजर आ रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि दबंगई के बल पर आवंटित क्षेत्र से बाहर तक मशीनों से खनन किया गया है और गहरे कुंड बना दिए गए हैं। ग्राम प्रधान वीडियो में कह रहे हैं कि टीम आई थी, जिसके बाद से ठेकेदार मशीन व ट्रैक्टर-जंद्रा लगाकर यमुना के कुंडों को समतल कर रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि एनजीटी के खनन पर संज्ञान लेने के बाद यमुना में नियमों के विरूद्ध किए गए खनन पर पर्दा डालने  का काम किया जा रहा है।
---
👉 पूर्व में अवैध खनन पर लगा था जुर्माना
नंगलाराई में खनन के खिलाफ कई बार शिकायतें भी होती रही है। यही नहीं, रात्रि में अवैध खनन, यमुना की जलधारा मोड़ने व ओवरलोड परिवहन से संबंधित वीडियो भी वायरल होती रही है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा खनन प्वाइंट की जांच कराई गई थी, जिसमें अवैध खनन मिलने पर 71 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। चूंकि अब एनजीटी नंगलाराई में खनन पर सख्त है, तो शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
-------------