शनिवार को आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको को समझाया की कल से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हो रही है । सभी बच्चों को छुट्टियों के लिए ग्रहकार्य दिया जा रहा है। आप सभी से अनुरोध है छुट्टीयों मे बच्चों को भी समय दें और उनके साथ बैठकर उनका ग्रहकार्य अवश्य करायें। ध्यान रखें बच्चे खेल कूद और मस्ती के साथ साथ उनकी पढ़ाई का भी पूरा पूरा ध्यान रखें। इससे बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक रहेंगे और पढ़ाई मे उनकी निरन्तरता बनी रहेगी। जिससे हमारे सभी बच्चे अति शीघ्र निपुण होंगे।
उन्होंने ने माताओ से अनुरोध है की मामा के घर जाते समय बच्चों के साथ उनकी कॉपी किताबें भी साथ लेकर जाएंं। हर स्थति मे बच्चों के लिए समय का निवेश अवश्य करें। धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया।
........................