आईसीटी की पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ समापन

बड़ौत (बागपत)। शिक्षा को बेहतर,रूचिकर व आसान बनाने के लिए शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग के प्रशिक्षण हेतु बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से एक पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय 'आईसीटी वर्कशॉप फॉर टीचर्स' का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
      इस कार्य का दायित्व विभाग की ओर से 'हौसला टीम' को सौंपा गया। हौसला टीम द्वारा इस पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिवस में मोबाइल एप पिक्सल लैब पर, दूसरे दिन काइन मास्टर एप पर वीडियो एडिटिंग, तीसरे दिन कैनवा एप पर, चौथे दिन पीपीटी निर्माण और शिक्षकों के लिए राज्य आईसीटी पुरस्कार प्राप्त करने के नियमों की जानकारी एवं पांचवे दिन पुनः कैनवा ऐप, यूट्यूब क्रिएटिव एप एवं टिप्स व ट्रिक्स की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया।    
    कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। कल शाम समापन अवसर पर हौसला टीम की संरक्षक एवं आज की मुख्य अतिथियों श्रीमती अनुराधा शर्मा, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत एवं सुश्री आकांक्षा रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षकों को शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग एवं छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से कक्षा शिक्षण हेतु प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया साथ ही इस कार्य के लिए हौसला टीम के सभी सदस्यों विशेष रूप से बागपत के एसआरजी अमित कुमार मौर्य, बागपत ब्लॉक के एआरपी जितेंद्र कुमार, शामली जनपद के एसआरजी सचिन कुमार व उच्च प्राथमिक विद्यालय बडावद(कंपोजिट)के सहायक अध्यापक मौ० यामीन को बधाई देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा अपने सीखे गये कार्य का प्रस्तुतीकरण किया गया।
     जनपद बागपत एवं अन्य जनपदों के शिक्षकों में प्रमुख रूप से बागपत से विकास मलिक, हरविंदर सिंह, डॉ० भावना जैन, ज्योति सागर, नीलम भास्कर कविता सिंह, सरोज बाला अहिरवार, सपना कुशवाहा, अमित गोयल, कमलकांत, श्रीमती किरण, मेरठ से  नीलम पंकज एसआरजी, मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन व उषा रानी, अबीरा मिर्जा, राखी जयंत, फतेहपुर से प्रतिमा उमराव व शुभा देवी, अमरोहा से सीमा रानी, कल्पना गौतम, वाराणसी से अब्दुल रहमान, मिर्ज़ापुर से रुखसाना बानो, बहराइच से शमा प्रवीन, वाराणसी से अरविंद सिंह, कानपुर देहात से मृदुला वर्मा, योगिता मलिक, गाजियाबाद से पूजा चतुर्वेदी, हाथरस से मंजु शर्मा, चित्रकूट से राजकुमार शर्मा, अलीगढ़ से पूनम गुप्ता आदि ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
.....................