ट्यूबवेल के हौज में मिला युवक का शव


👉 परिजनों ने युवक को घर से बुलाने का लगाया आरोप

👉 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना। किसान के खेत पर बने ट्यूबवेल के हौज में एक युवक का शव पड़ा मिला। परिजनों ने युवक पर उसे घर से बुलाने व मृतक की जेब से नकदी गायब होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

   रविवार की शाम गांव जहानपुरा निवासी सारिक (25) शव गांव के ही निकट जाहिद के खेत पर बने ट्यूबवेल के हौज में पड़ा मिला। मौके पर आसपास के किसानों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह विवाहित था, लेकिन कोई संतान नहीं है।

       उधर, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई इनाम ने आरोप लगाया कि उसके भाई सारिक को किसी युवक ने फोन कर बुलाया था। उसके भाई की जेब में ढाई लाख रुपए भी थे। उसने अपने भाई व युवकों को ट्यूबवेल पर बैठा भी देखा था। इसके बाद उसके भाई का हौज में शव मिला, जिसकी जेब से नकदी भी गायब मिली। हालांकि, उसने इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर देने की बात नहीं कही है। वहीं, सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सीओ अमरदीप मौर्य का कहना है कि सारिक की मौत नहाने के दौरान पानी में करंट उतरने से मौत हुई अथवा कोई दूसरी वजह है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

...................

Comments