कोतवाल ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कराया भोजन और दूध का प्रसाद किया वितरित

कैराना (शामली)। कस्बे के पब्लिक इंटर कालेज मे चल रहे कावड़ कैंप में नगर पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार, सूरज कुमार, राज कपूर त्रिलोक के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया  इस अवसर पर आरती भी हुई। वहीं, सभी को सम्मानित किया गया।
   शनिवार की शाम नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में पिछले कई वर्षो से लगते आ रहे शिविर का विधि-विधान ओर मंत्रोचारण के साथ 5 वे दिन का आरम्भ किया गया इस अवसर पर आरती की गयी जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिविर संचालकों तथा शिवभक्त कांवड़ियों ने भाग लिया। 
     वहीं,कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना और कस्बा इंचार्ज आनंद यादव पुलिस बल के साथ पब्लिक इंटर कालेज कैराना के मुख्य द्वार पर पहुंचे और कावड़ मार्ग से गुजर रहे सभी शिव भक्तों का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया और उन्हें गर्म गर्म दूध और भोजन ग्रहण कराया ओर शिव भक्तो की सेवा करते हुए उन्हें भोजन ओर प्रसाद ग्रहण कराया l वही, ढोल नगाड़े और डीजे की थाक पर सभी शिव भक्त झूमते नजर आए और पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
              कमेटी के पदाधिकारीगण द्वारा बताया गया कि इस वर्ष भी कैराना कावड़ सेवा शिविर संस्था के द्वारा कस्बा कैराना में विशाल शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें शिव भक्त कावड़ियों के रुकने के लिए स्वच्छ वातावरण शुद्ध पेयजल भोजन प्रसाद ओर चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है जिसमें नगर के सभी धर्म प्रेमियों का पूरा सहयोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिल रहा है  इस दौरान आशु, आलोक, अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, सुशील सिंघल, राहुल, अमित कुमार, जयपाल कश्यप एडवोकेट, संजय कम्बोज, अतुल गर्ग, सागर गर्ग, राजेश, विजय नारायण, राकेश वर्मा व समाजसेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सहित आदि मौजूद रहे।
........................
Comments