कैराना(शामली)। एसडीएम ने नगर पालिका परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल यादव नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय में निरीक्षण पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने फाइलों का रखरखाव, कर वसूली आदि के बारे में जानकारी ली। यह भी देखा कि कहीं कोई बाहरी युवक तो कार्य नहीं कर रहा है। इसके अलावा सीमा विस्तार के बाद नगर में होने वाले विकास कार्य के बारे में भी जानकारी ली गई। एसडीएम ने नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप व प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम मौजूद रहे।
.............................