कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शामली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम में 11 मामलो में 7 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा व 16,600/-रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित भी किया गया।
केस नंबर 1.. वर्ष 1993 में अभियुक्त वासिद पुत्र हबीब निवासी ग्राम टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 341/1993 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धारा में अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई अवधि व पांच सौ रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस का अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 2...वर्ष 2000 में अभियुक्तगण नरेन्द्र पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर व सोहन पाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भगवानपुर थाना दोघट जनपद बागपत के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 122/2000 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय ACJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को उपरोक्त धाराओं में जेल में बितायी गयी अवधि व एक-एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07-07 दिवस के अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 3..वर्ष 2022 में अभियुक्त जीशान पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली के विरुद्ध थाना कांधला पर मु0अ0सं0 124/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में आज न्यायालय कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धारा में एक सौ रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 4..वर्ष 2002 में अभियुक्त आदेश पुत्र ओमकार त्यागी निवासी मुबारिकपुर थाना खेकड़ा जनपद बागपत के विरुद्ध थाना कांधला पर मु0अ0सं0 129/ 2002 धारा 482 व 424 भादवि पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओं में जेल में बितायी गयी अवधि व 2 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 5..वर्ष 1998 में अभियुक्त अनवर पुत्र अब्बास निवासी करमूखेड़ी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 252/1998 धारा 379 व 411 भादवि पंजीकृत किया गया था। मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओं में जेल में बितायी गयी अवधि व 2 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 6..वर्ष 1999 में अभियुक्त अनवर पुत्र अब्बास निवासी करमूखेड़ी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के विरुद्ध थाना कांधला पर मु0अ0सं0 230/1999 धारा 379 व 411 भादवि पंजीकृत किया गया था। मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओं में जेल में बितायी गयी अवधि व 2 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 7.. वर्ष 2000 में अभियुक्त गय्यूर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 400/2000 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था । मंगलवार को माननीय न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धारा में जेल में बितायी गयी अवधि व एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 8.. वर्ष 2000 में अभियुक्त गय्यूर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 402/2000 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओ में जेल में बितायी गयी अवधि व 2500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 9.. वर्ष 2000 में अभियुक्त गय्यूर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 404/2000 धारा 18/20 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओ में जेल में बितायी गयी अवधि से दण्डित किया गया है।
केस नंबर 10.. वर्ष 2000 में अभियुक्त गय्यूर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 403/2000 धारा 5 विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओ में जेल में बितायी गयी अवधि व 2 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
केस नंबर 11.. वर्ष 2000 में अभियुक्त गय्यूर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 401/2000 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में मंगलवार को न्यायालय CJ(JD)/JM कैराना, शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धाराओ में जेल में बितायी गयी अवधि व 2500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
...............