न्यायालय ने आधा दर्जन मामलों में सात अभियुक्तों को सुनाई सजा


कैराना (शामली)। न्यायालय ने आधा दर्जन मामलों में 07 अभियुक्तों को सुनाई कारावास की सजा व 10,400/-रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित भी किया गया।
      केस नंबर 1.. वर्ष 2001 में अभियुक्त तहसीन पुत्र जिन्दा निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली के विरुद्ध थाना कैराना पर मु.अ.सं. 321/2001 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJSD/ACJM  द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि व एक हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
        केस नंबर 2.. वर्ष 2002 में अभियुक्त वकील पुत्र जीजू निवासी गढी मुस्तफाबाद थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मुअ.सं. 54/271/ 2002 धारा 216ए भादवि पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJJD/JM शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को उपरोक्त धारा में न्यायालय बैठने तक की अवधि व दो हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
       केस नंबर 3.. वर्ष 2005 में अभियुक्तगण नफीस पुत्र बुन्टू निवासी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली व असगर पुत्र बुन्टू निवासी चौसाना थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मु.अ.सं. 188/735/ 2005 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJJD/JM शामली द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को 1,200-1,200/- रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है ।
       केस नंबर 4.. वर्ष 1999 में अभियुक्त रामकुमार पुत्र तुलसी ग्राम मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मु.अ.सं. 352/1999 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था। बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJJD/JM शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि के कारावास व दो हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
       केस नंबर 5.. वर्ष 1990 में अभियुक्त धीरा पुत्र बाबू निवासी मस्तगढ थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मु.अ.सं. 95/1990 धारा 427/435/ 504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJJD/JM शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि के कारावास व दो हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
         केस नंबर 6... वर्ष 1991 में अभियुक्त राजकुमार पुत्र तुलसी निवासी ग्राम मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध थाना झिंझाना पर मु.अ.सं. 44/16/1991 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था। बृहस्पतिवार को कैराना स्थित न्यायालय CJJD/JM शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि के कारावास व एक हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिवस अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
.............
Comments