औरंगजेब और बाबर की मानसिकता वाले पाकिस्तान जाएः शारदा
👉 कैराना में पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारों से मिले भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष
👉 बोले, बांटने की राजनीति नहीं चलेगी, आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग

कैराना (शामली)। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि कैराना से हिंदू परिवार नहीं, बल्कि औरंगजेब, गौरी और बाबर की मानसिकता वाले लोग पलायन करेंगे। ऐसी मानसिकता वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यहां बांटने और काटने की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों के विरूद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की।
       मंगलवार को नगर के मोहल्ला बिसातियान की शिवपुरी खटिकान बस्ती में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा सामूहिक पलायन की चेतावनी देने वाले परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने मारपीट के शिकार नितिन कुमार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी की। इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि बाबू हुकुम सिंह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन खुद को बेसहारा न समझे। उन्होंने कहा कि पूर्व में कैराना में व्यापारियों की हत्या की गई थी, तब भी मैं यहां हालातों को जानने के लिए आया था। उन्होंने कहा कि किसी भी हिंदू परिवार को पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। औरंगजेब, गौरी और बाबर की मानसिकता वाले लोगों का पलायन होगा। इनका शासन नहीं है। उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। यहां मोदी, योगी और श्रीराम का युग है। उन्होंने कहा कि यदि कोई एक अंगुली उठाएगा, तो हमारा मुट्ठा तैयार है। उन्होंने कहा कि यहां सभी ईद-दीपावली साथ मिलकर मनाते हैं। कुछ जनप्रतिनिधि आग बबूलने का काम करते हैं। दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति करते हैं, जिनसे सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान, आवास योजना, एक्सप्रेस-वे में कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि बंटना-कटना नहीं है। उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश के जुडेंगे वाले नारे पर तंज कसते हुए कहा कि आज वे लोग यहां पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं आए। वे केवल राजनीति करते हैं। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, झिंझाना चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, राहुल, पवन बजरंगी आदि मौजूद रहे।
...........................
Comments