रोजगार मेले का आयोजन, 56 अभ्यर्थी चयनित


कैराना (शामली)। ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 56 अभ्यर्थी चयनित किए गए।
        बृहस्पतिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कैराना के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि तीन कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में पहुंचे तथा 73 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया। इसके बाद 56 अभ्यर्थी चयनित किए गए।
      वहीं, मेले में फोरमैन मुकेश कुमार द्वारा अभ्यर्थियों की करियर काउंसिलिंग भी की गई तथा उन्हें रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अनुदेशक अमजीत, ओमवीर सिंह, फोरमैन बिजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
      बता दें कि इससे पूर्व आयोजित रोजगार मेले में शामली ब्लॉक में 52 तथा कांधला में 32 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है।
Comments