कैराना (शामली)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्र का 76वां गणतंत्र दिवस परंपरागत हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां एक और सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी, वित्तीय एवं शिक्षण संस्थानो आदि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।वहीं, दूसरी ओर दीनी मदारिसो में भी आन-बान और शान के साथ ध्वजारोहण किया गया, तथा राष्ट्रगान व कौमी तराना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
रविवार को पत्रकार संगठन कैराना द्वारा नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर स्थित गोल मार्केट में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम गुरदीप चौधरी उप ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाली कैराना में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर कमल किशोर, अतिथि के रूप में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कालखंडे तथा पालिका सभासद चौधरी महबूब अली मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों को प्रशस्ति-पत्र तथा कलमवीरों को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली परिसर में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम, कैराना तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया।
उक्त के अलावा नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने पालिका कार्यालय व चौक बाजार स्थित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के साथ ही ध्वजारोहण किया।
तत्पश्चात उन्होंने नगर के मख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग कांधला तिराहा के निकट स्थित छड़ियान बड़ी टंकी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद कार्यालय पर ध्वजारोहण के पश्चात भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया गया तथा साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प को चरितार्थ करने तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तासीम अली लिपिक जलकल विभाग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, डॉक्टर तौसीफ चौधरी, मौलवी फुरकान, राशिद बागबां, शाहिद हसन, चौधरी शादाब अली, राशिद अहमद उर्फ गड्डू सहित अन्य सभासदगण, गणमान्य नागरिक तथा पालिका अधिकारी, कर्मचारीगणो के साथ-साथ अध्यापक एवं बालक-बालिकाएं मौजूद रहे।
राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पानीपत रोड पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा इशाअतुल इस्लाम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, तत्पश्चात तिरंगे को सलामी दी गई। साथ ही मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रगान व कौमी तराना गाया और देशहित में नज़्में भी पढ़ीं।
उक्त के अलावा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दीनी मदारिसओं में भी आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रगान बुलंद आवाज में पढ़ने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
================================