कैराना (शामली)। पालिका प्रशासन ने आगामी माह मार्च में प्रारंभ होने जा रहे पवित्र माह-ए-रमजान मे नगरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए हैं।
बृहस्पतिवार की प्रातः 11 बजे नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर जलकल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के निर्देशन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित हिमांशु नारायण जलकल अभियंता तथा चौधरी तासीम अली जलकल लिपिक के द्वारा माह-ए-रमजान में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में कड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
***********************************