कैराना में अकीदत से अदा की गई जुमा की नमाज़, दूसरी तरफ खूब उड़ा रंग गुलाल


कैराना (शामली)।  14 मार्च दिन शुक्रवार को कैराना में रंगों का पर्व होली और जुमा की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई और कैराना कस्बे ने एक बार फिर अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रखी और यहां के लोगों ने अमन व शांति, आपसी भाईचारे और एकता का मजबूत संदेश दिया। 
        कैराना में उच्च अधिकारियों, उलेमा और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की ओर से मुस्लिम समाज से अपने घरों के आसपास, मोहल्लों व गांव की मस्जिदों में ही नमाज जुमा पढ़ने की अपील की गई थी, जिस पर अमल देखने को मिला। वही कई मस्जिदों में रंगों के पर्व के चलते 2:00 बजे जुमा की नमाज अदा की गई है। 
       शुक्रवार को जहां कैराना क्षेत्र में पूरे हर्ष उल्लास के साथ सुबह से ही होली का त्यौहार मनाया गया। वहीं, दोपहर बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी अकीदत के साथ जुम्मे की नमाज अदा की। नमाज अदा करके रोजेदारों ने देश में अमन शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी। 
         उधर, शुक्रवार की प्रातः से ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का पर्व होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां गुलाल आदि लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई। बच्चों में होली का उत्साह अलग ही देखने को मिला है। जो पिचकारियों आदि से एक दूसरे पर रंग डालने व गुलाल उड़ाते हुए रंगों का पर्व होली मना रहे थे।
     हालांकि इस दौरान पुलिस और आला अधिकारी सतर्क रहे और लगातार मिली जुली आबादियों में ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही गश्त करते दिखाई दिए, नमाजे जुमा और होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने भी चेन की सांस ली। 
=============.........................=============
Comments