कांधला (शामली)। मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांधला में रसोई माता का पुण्य कार्य संपादित कर, अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु दिन रात मेहनत करने वाली कांधला के मोहल्ला मिर्दगान निवासी श्रीमती बृजेश पत्नि कंवर पाल का सम्मान किया गया।
सदाचरण से संघर्ष के पथ पर अग्रसर श्रीमती बृजेश ने भारतीय नारी की सशक्तता को सच्चे अर्थों में चरितार्थ कर दिखाया है. दूसरे के दुःख, परेशानी में सदैव सहायता हेतु तत्पर रहने वाली उदारमना श्रीमती बृजेश ने असंख्य महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में साहस के साथ अपने परिवार को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने की प्रेरणा अपने सकारात्मक व्यक्तित्व द्वारा प्रदान की है।
ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा श्रेष्ठ नारी शक्ति के रूप में श्रीमती बृजेश का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान पट्टिका, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, वस्त्र, मिष्ठान, धार्मिक साहित्य आदि भेंट किए गए और उनके सपरिवार शुभ मंगलमय जीवन की कामना की गई।
....................................................