जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
कैराना (शामली)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही, प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव भी भेजा गया है।
        मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा कचहरी परिसर से निकलकर तहसील में पहुंची। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक धन्यवाद प्रस्ताव एसडीएम कैराना की गैरमौजूदगी में तहसीलदार कैराना को सौंपा गया। 
          उन्होंने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की प्रशंसा की गई है। साथ ही, कहा कि राष्ट्र की आत्मा पर हमला करने वाले पाकिस्तान पर मिसाइल से हमला कर विश्वभर में भारत की जो धाक जमाई है, उसके लिए धन्यवाद किया गया।
=================================
Comments