टंकी को चालू कराने की मांग


कैराना (शामली)। भाजपा नेत्री ने झाड़खेड़ी गांव में टंकी को चालू कराने और उखड़ी सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग की है।
   भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीता सैनी ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को पत्र सौंपा है। जिसमें बताया है कि गांव झाड़खेडी में टंकी का निर्माण पूरा होने के बाद उसे चालू नहीं किया गया है। इसके अलावा पाइपलाइन के लिए सड़कों को उखाड़ा गया है और उनकी मरम्मत नहीं की गई है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रार्थना-पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने गांव में अधूरे कनेक्शन को पूरा कराने, टंकी चालू कराने व सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।
————————————————
Comments