मुजफ्फरनगर। शेरनगर में बीते दिनों हुई भारी बारिश के दौरान नाले में बह गए बालक अवि का शव चार दिन बाद तालाब की झाड़ियों में फंसा मिला। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीम की कई दिन की तलाशी के बाद बुधवार को जब तालाब की झाड़ियों की सफाई की जा रही थी, तभी एक झाड़ी काटते वक्त शव पानी में ऊपर तैर आया। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
ज्ञात रहे कि अवि उम्र लगभग 3 वर्ष बारिश के दिन अपने घर के पास खेल रहा था, तभी तेज बहाव में फिसलकर नाले में जा गिरा था। रेस्क्यू टीम लगातार खोज में जुटी थी, लेकिन चौथे दिन जाकर सफलता हाथ लगी। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नाले और तालाब की समय रहते सफाई होती और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होते, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
------------------------------------------------------------------