कैराना (शामली)। किसान के हत्यारोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल कैराना के नगराध्यक्ष प्रदीप गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों ने किलागेट चौकी पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने गांव मामौर में हुई हरियाणा के किसान देवेंद्र देशवाल की हत्या की कड़ी निंदा की तथा हत्यारोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया। इस दौरान अनुज मित्तल, संदीप शर्मा, संजय राजवंशी, भानु प्रसाद, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++