कैराना (शामली)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी, गैर व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में धूमधाम के साथ ध्वजारोहण किया गया।
क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश शामली इंद्रप्रीत सिंह जोश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तहसील परिसर में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व कैराना कोतवाली परिसर में नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने ध्वजारोहण किया।
क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश शामली इंद्रप्रीत सिंह जोश द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तहसील परिसर में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व कैराना कोतवाली परिसर में नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने ध्वजारोहण किया।
नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को शमशाद अहमद अंसारी पालिकाध्यक्ष, समीर कुमार कश्यप अधिशासी अधिकारी, तासीम अली लिपिक जलकल विभाग, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट व पालिकाध्यक्ष पुत्र उमर अंसारी पहलवान सहित आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान नगर में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तासीम अली लिपिक जलकल विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान पालिका बोर्ड के सभासदगण, गणमान्य नागरिक, पालिकाकर्मी, अध्यापक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
वहीं, पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा नगर के चौक बाजार स्थित महात्मा गांधी सहित महापुरुषो की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहा पर रोडवेज बस स्टेशन के निकट बड़ी टंकी पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
उधर, नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित मदरसा इशातुल इस्लाम में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में छात्र—छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
===============================