कैराना (शामली)। नगर में कलस्यान चौपाल के निकट पाइपलाइन लीकेज होने से कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो गई। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित शामली बस स्टैंड कलस्यान चौपाल के निकट नगर पालिका परिषद कैराना की मुख्य पाइपलाइन लीकेज हो गई। मामले की सूचना आसपास के लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद प्रशासन को दी गई, जिस पर जलकल विभाग की ओर से जेसीबी मशीन के साथ टीम को मौके पर भेजा गया। जहां जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर पाइपलाइन को दुरूस्त करने का कार्य शाम तक चलता रहा। वहीं, पाइपलाइन में खराबी के कारण मोहल्ला आलकलां, कायस्थवाड़ा, पट्टोवाला, गुंबद समेत कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो गई है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जलकल विभाग के लिपिक तासीम अली का कहना है कि टीम मरम्मत कार्य पूर्ण होने के पश्चात पेय जलापूर्ति सुचारू करा दी गई हैं।
+++++++++++++++++++++++++++++++++