कैराना में 43 शिकायतों में पांच निस्तारित
कैराना(शामली)। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 43 शिकायतें आईं। मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
   शनिवार को तहसील सभागार में सीडीओ शामली विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चकरोड़ पर अवैध कब्जे हटवाने, नया राशन कार्ड बनवाने, गंदे पानी की निकासी आदि से संबंधित कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर पांच शिकायती पत्रों का निस्तारण कराया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया। सीडीओ ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
==============================
Comments