हाजियों से संवाद कर सुविधाओं पर की चर्चा


कैराना (शामली)। उप्र हज कमेटी व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक में हज यात्रा कर लौटे हाजियों से संवाद कर सुविधाओं के बारे में जानकारी की।
   शुक्रवार को नगर के पानीपत रोड पर स्थित प्रसिद्ध मदरसा इशातुल इस्लाम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राज्य हज कमेटी के सदस्य कामरान खान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी पहुंचीं। उन्होंने इस वर्ष हज यात्रा से लौटने वाले हाजियों से संवाद किया तथा यात्रा के दौरान सुविधाओं के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर मुफ्ती फरहान शम्सी ने कहा कि मक्का-मदीना में हाजियों के लिए भारत सरकार कई सुविधाएं दे रही है, लेकिन मिना में टेंट की तंगी और महिलाओं को होने वाली दिक्कतें अब भी एक गंभीर समस्या है। टेंट इतने छोटे होते हैं कि हाजी ठीक से लेट भी नहीं पाते। डॉ. मोहम्मद काशिफ ने चिकित्सा सुविधाओं की कमी, अरबी व अंग्रेजी भाषा न जानने वाले कर्मचारियों पर चिंता जताई। 
    वहीं, मुस्तकीम कुरैशी ने बताया कि उन्होंने हज फार्म भरा था, पासपोर्ट भी आ गया, लेकिन बीमारी के कारण वे नहीं जा सके और अब तक राशि वापस नहीं हुई। इस पर कामरान खान ने एक सप्ताह के भीतर रकम लौटाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अज़मतुल्लाह खान ने किया। इस अवसर पर मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, हाजी हाशिम, हाजी खलील, हाजी सलीम, हाजी असद, हाजी अबरार, हाजी नजम, मास्टर समीउल्ला खान, हाफ़िज़ इंतज़ार अंसारी आदि मौजूद रहे।
================================
Comments