कैराना (शामली)। लापता मजदूर की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव कैराना—कांधला रोड पर सड़क किनारे आम के बाग में फेंक दिया। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी व एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के पिता की ओर से अज्ञात हत्यारोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार की प्रात: करीब दस कैराना—ऊंचागांव के बीच कांधला रोड पर नसीम कुरैशी के आम के बाग में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए गए। मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त असलम पुत्र आबिद उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी मोहल्ला खैल कांधला के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। युवक का गला चाकुओं से काटा गया था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को यहां बाग में लाकर फेंका गया।
उधर, एसपी शामली रामसेवक गौतम व एएसपी संतोष कुमार सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर साक्ष्य जुटाए गए। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता आबिद से एसपी ने युवक के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि असलम मजदूरी करता था और एक दिन पहले शाम करीब चार बजे से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शामली भेज दिया है।
==================================