👉 हत्या में शामिल मृतक की पत्नी व साला तथा महिला का प्रेमी गिरफ्तार
👉 हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल छुरा व थ्री व्हीलर टेंपो भी बरामद
👉 हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी द्वारा 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा
कैराना (शामली)। एसओजी व सर्विलांस टीम शामली तथा कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्रान्तर्गत हुई कैराना-कांधला मार्ग पर हुई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना में लिप्त दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल छुरा व थ्री व्हीलर टैम्पो बरामद किया।
ज्ञात हो कि रविवार 10 अगस्त 2025 की प्रातः कैराना कोतवाली क्षेत्र के कैराना-कांधला मार्ग पर सड़क किनारे नसीम कुरैशी के बाग में मृतक असलम पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला खैल कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियो, कोतवाली कैराना पुलिस तथा फील्ड़ यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल शामली भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता आबिद पुत्र सद्दीक निवासी मौहल्ला खैल कांधला की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। हत्याकांड के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी ।
इसी क्रम में रविवार 10 अगस्त को पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित व हत्या में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व सर्विलांस टीम तथा कोतवाली कैराना की संयुक्त त्वरित कार्यवाही में क्षेत्रान्तर्गत कैराना-कांधला मार्ग पर सड़क किनारे बाग में हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त दो अभियुक्त मृतक का साला इंतजार पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला ईदगाह के पास कांधला जनपद शामली तथा महिला का प्रेमी हारुन पुत्र हमीद निवासी ग्राम फतेहपुर पुट्ठी थाना बिनौली जनपद बागपत व एक अभियुक्ता मृतक की पत्नी श्रीमती आसमीन पत्नी असलम निवासी मौहल्ला खैल कांधला जनपद शामली को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल छुरा व थ्री व्हीलर टैम्पो बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
👉 घटना का विवरण
मृतक असलम की पत्नी आसमीन का प्रेम प्रसंग इतजार पुत्र आबिद निवासी मौहल्ला ईदगाह के पास कांधला जनपद शामली से हो गया था । इस बात की जानकारी मृतक असलम को हो गयी थी, जिसका असलम विरोध करता था। मृतक असलम ने आसमीन पुत्री हमीद निवासी ग्राम फतेहपुर पुट्ठी थाना बिनौली जनपद बागपत से प्रेम विवाह किया था। प्रेम-प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी आसमीन द्वारा अपने भाई हारुन व प्रेमी इतंजार के साथ मिलकर असलम की हत्या कर दी गयी। मृतक असलम द्वारा आसमीन से प्रेम विवाह करने को लेकर आसमीन का भाई हारुन मृतक असलम से क्षुब्ध रहता था।
👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे है शामिल
- प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कोतवाली कैराना जनपद शामली मय टीम
- निरीक्षक समयपाल अत्री एसओजी प्रभारी जनपद शामली मय टीम।
- उपनिरीक्षक फतेह सिंह सर्विलांस प्रभारी जनपद शामली मय टीम।
👉 एसपी द्वारा पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा 25 हजार रुपये के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
==========**************++++++++++++