प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे मच्छरों से बचाव हेतु कराया गया फाकिंग

कैराना (शामली)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे मच्छरों व अन्य कीट से बचाव के लिए फाकिंग मशीन से धुंए का छिड़काव कराया गया। 
      स्कूल प्रांगण मे पेड़ पौधों के होने से बरसात मे मच्छर आदि कीट हो जाते हैं। बच्चों को बुखार, डेंगू आदि बीमारियो से बचाव के लिए समय-समय पर कीट नाशक का छड़काव होता रहता है। शनिवार को इसी क्रम मे फाकिंग मशीन से धुंए का छिड़काव कराया गया है। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया इससे बच्चों को संचारी रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।
===================================
Comments