क्षेत्र के गांव जहानपुरा में स्थित पशुचर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा किया जा रहा था। इसकी शिकायत एसडीएम को की गई थी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश यादव, कानूनगो अरविंद कुमार सहित राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जांच में लगभग 50 मीटर पशुचर की भूमि पर अवैध निर्माण पाया गया। इसके बाद कब्जा हटवा दिया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध कब्जे को हटवाकर पशुचर की भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
*****************************************