👉 अलग-अलग मंदिरों में लगाई गई झांकी
कैराना (शामली)। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर सुंदर सुंदर सजाए गए है, ऑपरेशन सिंदूर की भी झांकी आकर्षण का केंद बनी रही। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चे बाल कृष्ण का रूप धारण कर लीला दिखाते नजर आए। जन्माष्टमी का पर्व गांव से लेकर नगर में उत्सवी माहौल में त्योहार मनाया गया। घरों में पुरुष, महिलाएं व बच्चों ने भी दिन भर का उपवास रखा। बच्चे राधा कृष्ण बनने को उत्सुक दिखे। बच्चों ने शाम में तो बड़ों ने अर्द्ध रात्रि में भगवान का जन्म होने के बाद फलाहार किया। श्री कृष्ण जन्म के पहले और बाद में भक्तों ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की साथ ही भगवान को माखन, धनिया और मिश्री के का भोग लगाया। महिलाओं के भक्ति गीत, कृष्ण भजन से घर-घर में माहौल भक्ति मय रहा,मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करने श्रद्धालु शाम से ही उपस्थित होकर भजन कीर्तन करते रहे। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही सोहर गायन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। उधर, जन्म से पूर्व सभी मंदिरों में घंटे बजने और भजन से माहौल भक्तिमय हो गया। बाद में जब भगवान कृष्ण का जन्म होने के बाद सभी ने पूजा-अर्चना कर वृत खोला।
------
👉 आकर्षण का केंद्र रही ऑपरेशन सिंदूर की झांकी
कैराना में प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी, मंदिर, शंकर सोदियान, आर्य समाज मंदिर, पीपलोतला, टीचर्स कॉलोनी में भगवान कृष्ण राधा की सुंदर सुंदर झाकी लगाई गई,तो कही गुफा बनाकर बर्फ के बीच में श्रद्धालु आनंद लेते नजर आते। इसके अलावा मोहल्ला बिसातियान मे स्थित शिव मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर की झाकी देखने वालों की काफी भीड़ रही, यहां पर नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने रिबन काट कर झांकी का उद्घाटन किया। उक्त के अलावा घरों में भी मंदिर सजाए गए, लड़ूं गोपाल को भोग लगाया गया। वही, बच्चे भी राधा कृष्ण, राम सीता,शिव पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के रूप में देखने को मिले।
***************===========+++-++++++++