कैराना (शामली)। डी.के. कॉन्वेंट में छात्र-छात्राओं ने भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार को विद्यार्थियों ने प्राकृतिक सामग्री से सुंदर राखियां तैयार की, कलात्मक एवं प्रतीकात्मक रक्षा सूत्र बनाए और आकर्षक राखी थाल सजाने की कला प्रस्तुत की। छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर पारंपरिक रीति निभाई।
इस अवसर पर आयोजित अंतर-सदन राखी मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सैन व मैनेजर संजीव गोयल ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की।
************================***************