अवैध खनन हो बंद, छेड़छाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई: आईजी


शामली: कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने त्योहारों व महिलाओं से जुड़े मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवैध खनन व छेड़छाड़ जैसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।



   मंगलवार को जनपद के नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कागजी कार्रवाई दुरुस्त कर ले, क्योंकि यह समीक्षा टीम माह तक जारी रहेगी। कागजी कार्रवाई में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके द्वारा महिला थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए, जहां पर छेड़खानी की घटनाएं होती है। डायल 100 का रूट चार्ट बनाने के भी निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि भीड़-भाड़ की स्थिति को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के दौरान ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाए। उनके द्वारा आबकारी अधिकारी से बाहर से आ रही शराब पर बंदी कराने के संबंध में पूछा गया, तो आबकारी अधिकारी ने बताया  कि बंदीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने शराब माफियाओं पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। आईजी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जनपद में निराश्रित पशुओं के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी आश्रय स्थलों पर निराश्रित गोवंशो के लिए हरे चारे पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त की गई है और जितने भी पशु है, सबकी जियो टैगिंग की गई है तथा सभी आश्रय स्थलों में तारबंदी की भी व्यवस्था की गई है, की जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने सभी एसएचओ को आश्रय स्थलों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। आईजी ने महिला संबंधी अपराधों, पॉक्सो एक्ट एवं अवैध खनन करने वालों पर  कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, उप जिला अधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर सहित समस्त थाना अध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।