कैराना (शामली)। जनपद न्यायाधीश शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्रचार-प्रसार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आगामी 13 सितंबर को कैराना स्थित जनपद शामली न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। मंगलवार प्रात: करीब 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश शामली इंद्र प्रीत सिंह जोश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए जनपद न्यायालय परिसर से प्रचार-प्रसार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रैली जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में प्रचार—प्रसार करेगी।
जनपद न्यायाधीश शामली ने बताया कि 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा, जिसमें वाहन चालान, विद्युत चोरी, चेक बाउंस, छोटे आपसी झगड़ों आदि में समझौते कराए जाएंगे, ताकि आम जनता के समय और पैसे की बर्बादी होने से रोका जा सके।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोडल अधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीमा वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेंद्र कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु नागर और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार के अलावा अधिवक्तागण मौजूद रहे।
*****************************************