कैराना (शामली)। विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोकने के लिए कस्बे के करीब 150 घरों में छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान 11 घरों में बिजली चोरी होते हुए पाई गई। विभाग की ओर से विद्युत चोरी के आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की छापेमार कार्यवाही से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार रात्रि अधीक्षण अभियंता शामली वीरेंद्र कुमार एवं अधिशासी अभियंता चतुर्थ जय प्रकाश गौतम के निर्देश पर अत्यधिक लाइन लॉस के चलते विद्युत विभाग की टीम ने एसडीओ कैराना अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे के कई मोहल्लों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने कस्बे के मोहल्ला आलकलां, इस्लामनगर व रामड़ा रोड पर स्थित करीब 150 घरों में चेकिंग की। इस दौरान 11 घरों में विद्युत मीटर के अतिरिक्त कटिया तार डालकर बिजली इस्तेमाल होते हुए पाई गई। टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए बिजली चोरी के लिए प्रयोग किये जा रहे केबिल आदि जब्त कर लिये गये। छापेमारी के दौरान बिजली चोरों में हड़कंप मचा नजर आया। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस भी विद्युत टीम के साथ में मौजूद रही।
*****************+++++++++++************