छेड़छाड़ प्रकरण: छात्रा के चचेरे भाई की इलाज के दौरान हुई मौत, सिरफिरे ने घोंपा था चाकू


शामली: पांच दिन पूर्व छेड़छाड़ के विरोध पर हुई चाकूबाजी प्रकरण में घायल छात्रा के चचेरे भाई की मौत हो गई। घायल का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले को पुलिस हत्या के तरमीम करने की तैयारी कर रही है।

यह है पूरा मामला
कैराना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ाई करती है। गत 23 अक्टूबर को छात्रा के साथ में कॉलेज में युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी, जिसकी सूचना पर छात्रा के भाई कॉलेज पहुंचे थे, जिनके विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा के चचेरे भाई को चाकू घोंप दिया था, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात्रि करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम विक्की बताया जा रहा है।

हत्या में तरमीम होगा मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि इस मामले में छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ करने व विरोध पर भतीजे पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसमें नामजद आरोपी अनुज निवासी हिंगोखेड़ी को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज ​चुकी है। कोतवाल ने बताया कि घायल छात्रा के भाई की मौत की सूचना मिली थी। मामले को हत्या में तरमीम किया जाएगा।