कैराना के दौरे पर पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह, किया...


शामली: मेरठ से पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस लक्ष्मी सिंह मंगलवार को कैराना के दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने बाजारों में पैदल भ्रमण करने के साथ ही कोतवाली का निरीक्षण किया।



मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेरठ से पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस लक्ष्मी सिंह कैराना पहुंची। उन्होंने बाजारों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान आईजी ने दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद वह कैराना कोतवाली पहुंची। जहां उन्हें सलामी दी गई। आईजी ने कोतवाली का भी गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव पर प्रशंसा की। इस दौरान एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ प्रदीप सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी आदि भी मौजूद रहे।





  • व्यापारियों से रूबरू हुईं आईजी


    आईजी लक्ष्मी सिंह ने कोतवाली परिसर में नगर के व्यापारियों के साथ में बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं जानी। आईजी ने कहा कि पुलिस सेवा में सदैव तत्पर हैं। कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।