निरीक्षण पर पहुंचे मंडलायुक्त ने कहा, डायल-100 की कॉल को गंभीरता से लें पुलिस, जनता को मिलें न्याय
शामली: मंडलायुक्त संजय कुमार ने जनपद के थाना कोतवाली व विकासखंड शामली तथा नव निर्माण जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थानों की साफ सफाई का भी जाजया लिया। मंडलायुक्त संजय कुमार ने पहले  कोतवाली तथा ब्लॉक व नवनिर्माण जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। मंडलायुक्त ने थाने के त्यौहार रजिस्टर, टॉप 10 अपराधिक रजिस्टर, अपराध रजिस्ट्रर, असलाह रजिस्टर, माल रजिस्टर के अलावा माल खाने का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने थाने में सफाई व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने थाना  प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीडित की समस्याओं को सुना जाए और वाद दर्ज किया जाए। इसके बाद यहां पर महिलाओं से संबधित अपराध, बाल अपराध और माल रजिस्ट्रर के अलावा थाने में सामान के रखरखाव और हवालात का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाली शिकायतों पर समय से जांच कराते हुए उसका समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने हंड्रेड डायल पर आने वाली कॉल की भी जानकारी प्राप्त की जिसमें बताया गया कि 1 दिन में लगभग 80 से 90 कॉल आते हैं जिसमें 15 से 20 कॉल फर्जी भी होते हैं। मंडलायुक्त ने तत्काल आई हुई कॉल पर लोकेशन गूगल मैप के जरिए देखा।


उसके बाद मंडलायुक्त  ने विकास खंड शामली परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खंड की साफ सफाई को घूम कर देखा और फिर खंड विकास अधिकारी कक्ष में ब्लाक द्वारा जारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी  को गार्ड फाइल तथा सर्विस बुक को प्रोपर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखंड में लगी पुरानी कोडिंग पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा इन्हें तत्काल बदलकर नई लगाई जाए। इसी दौरान उन्होंने देखा कि रंगाई पुताई भी नहीं कराई गई जिस पर उन्होंने संबंधित को रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ब्लाकों में शासन की प्राथमिकता योजनाएं कि वॉल पेंटिंग कराई जाए तथा सभी ब्लाकों में ग्राम पंचायत वाइज विवरण हो ताकि आमजन को आसानी से उसका लाभ दिया जा सके। उन्होंने जन शिकायत का रजिस्टर चेक किया जिसमें प्रतिदिन लगभग 5 से 6 शिकायत दर्ज होती नजर आई जिसमें उन्होंने रजिस्टर में देखा तो निस्तारण नहीं लिखा गया जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त जताई और सभी रजिस्टर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आप के अंतर्गत 6 गौशाला आती हैं उनका लगातार आकाशमिक निरीक्षण करते रहे। निरीक्षण के दौरान यह भी देखा जाए गौशालाओं के अंदर साफ सफाई चारा पानी छाया की व्यवस्था अच्छी हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सहायता समूह द्वारा कपड़े का थैला बनाया जा रहा है उसका एक स्टॉल लगाकर उसकी बिक्री की जाए ताकि सभी वर्गों में कपड़ों का थैला का चलन हो सके उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों में बड़े बड़े दुकानदार व छोटे छोटे दुकानदारों को कपड़ों का थैला का ही प्रयोग करें। उसके अपरांत  नवनिर्माण जिला अस्पताल में सबसे पहले एक पौधे लगाया उसके बाद उन्होंने नवनिर्माण जिला अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण में एक टाइल टूटी हुई थी जिसे देख मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा मार्च 2020 को जिला अस्पताल पूर्ण होगा तो फिनिशिंग अच्छी हो। साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्था को कहा कि हर वार्ड पर जाने वाले रास्ते पर एरो का निशान लगाएं ताकि मरीज को पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।