कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में जिला प्रशासन जनपद शामली के सहयोग से 10 सितंबर 2025 को समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के अंतर्गत जनपद शामली के बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, आईटीआई एवम पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं,प्रधानाध्यापकों,प्राध्यापकों एवं शिक्षाविदों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद शामली के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान द्वारा की गई साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बुधवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रबुद्ध जनों के रूप महेश चन्द सेवानिवृत आईएएस अधिकारी, शैलेन्द्र सेवानिवृत्त अधिकारी आईआरटीएस, डॉक्टर नरेश मलिक सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य सर छोटूराम डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर, डॉक्टर संदीप चौधरी सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ एवं प्रेमचंद गौतम प्रोजेक्ट डायरेक्टर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कैराना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली, जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।
प्रबुद्धजनों महेश चंद, शैलेन्द्र, डॉक्टर नरेश मलिक व डॉक्टर संदीप चौधरी द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 कार्यक्रम के उद्देश्य, दृष्टिकोण, रोड मैप पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी पहल विकसित भारत@2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। इस मिशन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समृद्ध, समान और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य का निर्माण किया जाएगा। इस मिशन को दिशा प्रदान करने एवम पथ प्रदर्शन हेतु एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाना प्रस्तावित है। यह विजन तीन थीम अर्थ शक्ति,सृजन शक्ति,जीवन शक्ति एवं बारह सेक्टर कृषि, एवं संबद्ध, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटीआई एवं इमर्जिंग प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन पर ध्यान केंद्रित करते हर तैयार किया जाएगा।
संवाद कार्यक्रम में जनपद शामली के बेसिक, माध्यमिक,उच्च, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र के शिक्षाविदों डॉ नीतू त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय कैराना, डॉ अमित मलिक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पावटीकलां, डॉ रुचिका ढाका प्रधानाचार्य श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली, डॉ शशि वर्मा प्रधानाचार्य श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज कैराना, डॉ पूजा मलिक प्रधानाचार्य लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थानाभवन, सूर्य सिंह चेयरमैन बीएसएम पब्लिक स्कूल शामली, इकबाल सैफी प्राध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग एवं विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना के छात्र-छात्राओं समीर बीएससी तृतीय सेमेस्टर, संध्या चौहान एमए तृतीय सेमेस्टर, आंचल एमए तृतीय सेमेस्टर, अजरा मिर्जा बीए तृतीय सेमेस्टर ने शिक्षा में वांछित सुधार एवं शिक्षा को विश्वस्तरीय,आधुनिक और तकनीकयुक्त बनाने के लिए अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट सुझावों को प्रबुद्धजनों द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया जाएगा।
संवाद सत्र के समापन के पश्चात जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान का उद्देश्य जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आकांक्षाओं को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के नागरिकों को राज्य के विकास में सहयोगी व सहभागी बनाते हुए गर्व की भावना विकसित करना है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हरेंद्र सिंह प्राचार्य विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन डॉक्टर डॉली असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना द्वारा किया गया। संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर राम कुमार, डॉक्टर हंसराज, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर प्रदीप कुमार व डॉक्टर मदन पाल सहित आदि उपस्थित रहे।
********************************************