प्रभारी मंत्री ने जाना इस थाने का हाल, दिए निर्देश

शामली: जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह ने थानाभवन थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा—निर्देश दिए हैं।



   प्रभारी राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विकास उत्तर प्रदेश अजीत सिंह पाल द्वारा ग्रामीण अंचलों में अपराधियों की स्थिति, क्षेत्र में हुए अपराधों एवं अपराधियों पर हुई कार्यवाही, गैंगस्टर, चोरी, लूट आदि की वारदातों के विषय में विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने महिला उत्पीडन के विषय में पूछा, तो थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि दो तलाक के मुकदमें दर्ज किये गये हैं, जिनमें आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने थाने की भूमियों, मौजूदा थाने की भूमि की खसरा खतौनी, थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं से संबंधित भूमि विवाद, संपत्ति विवाद, महिला अपराध सहित थाने के खर्च रिस्टरों आदि सभी रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जेल, लेखा कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश सिहं, पुलिस अधिक्षक अजय कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, अजय सिंघल, खंड विकास अधिकारी डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।


Comments