शामली: कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों की स्थापित हो चुके इकाइयों को एमएसएमई पॉलिसी 2017 के अंतर्गत उपलब्ध कराने वाले पूंजी ब्याज उपादान योजना पर चर्चा की गई और संबंधित उद्यमियों को आवेदन पत्र चेक लिस्ट सहित उपलब्ध कराए गए तथा अपेक्षा की गई की अपने-अपने इकाइयों के उपयोग से संबंधित आवेदन पत्र अति शीघ्र उपलब्ध करा दें जिससे कि उक्त योजना का लाभ दिलाया जा सके। इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत मिलने वाला अनुदान उपादान के फार्म भी उद्यमियों से ऋण लेने हेतु पूर्ण रूप से तैयार कर मांगे गए। इसके उपरांत नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा एक माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात वित्तीय सुरक्षा विभाग के अधिकारी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में मिलने वाली छूट के संबंध में जानकारी दी गई जो उनके द्वारा पूर्ण रूप से उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की गई जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि सक्षम अधिकारी को अगले सप्ताह बुलाकर समस्या का निस्तारण कराया जाए। एक अन्य इकाई केके फूड इंडस्ट्रीज के विद्युत विभाग की तरफ jama security पर चर्चा की गई जिसका निस्तारण किया गया और अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि इन्हें शेष राशि का चेक उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में उपस्थित उद्यमी संगठनों द्वारा अवगत कराया गया कि बीएसएनल लैंडलाइन सेवा लगभग एक माह से पूरी तरह से ठप पड़ी है जिसे तुरंत चालू कराया जाए जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अति शीघ्र ठीक करा दी जाएगी। एक अन्य समस्या उद्यमियों द्वारा उठाई गई की शामली स्टील एवं अमर स्प्लिंट्स के आसपास कुछ इकाइयां स्थापित हैं जिनके पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। अतः पानी निकासी का इंतजाम कराया जाए जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि इस कार्य का सर्वे करा लिया जाए। तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अग्निशमन विभाग प्रोविजनल एनओसी प्राप्त करने हेतु उद्यमियों से अनुरोध किया गया की सभी उद्यमी प्रोविजनल एनओसी प्राप्त करने के उपरांत वांछित आवश्यक प्रपत्र अग्निशमन विभाग में उपलब्ध कराकर स्थाई समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करें जिस पर उद्यमी संगठनों द्वारा भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, सहायक आयुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक शैलेश कुमार, अशोक मित्तल, अंकित गोयल, आशोक बंसल आदि रहे।
शामली में उद्योग बंधुओं ने उठाया समस्याओं का मुद्दा