शामली: कैैराना के कांधला रोड पर देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हरियाणा के राजपूत छाजपुर निवासी अनुज शनिवार देर रात अपने साथी जोनी के साथ में कांधला रोड पर जा रहा था। इसी बीच जब वह पुराने चीनी मिल के निकट पहुंचा, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसमें अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित करते हुए उसके साथी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।