मुस्तकीम मल्लाह के इस प्रयास से पर्यावरण में आएगी जान, बनेगी हरित पट्टी


शामली: पर्यावरण को सं​तुलित रखने के लिए पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पेड़-पौधे ही शुद्ध आॅक्सीजन देते हैं। सड़क किनारे जब पौधे लुप्त हुए, तो समाजसेवी मुस्तकीम मल्लाह ने सरकार से हरित पट्टी की मांग उठाई। अब वन विभाग की ओर से कैराना से रामडा और नंगलाराई रोड किनारे 4400 पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।
   कैराना से रामडा और नंगलाराई रोड किनारे हरित पट्टी का नामों-निशान खत्म होता जा रहा था। यहां दूर तक भी कोई पेड़ नजर नहीं आया। यह सब देख भगीरथ प्रयाास से सम्मानित केवट मल्लाह एकता सेवा समिति के अध्यक्ष मुस्तकीम मल्लाह को पर्यावरण की चिंता हुई। इस पर उन्होंने वन विभाग और जनसुनवाई पोर्टल पर सड़क किनारे हरित पट्टी का आग्रह किया था। इसके बाद वन विभाग ने पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गुरूवार को वन विभाग के दारोगा सत्यपाल सिंह ने रामडा रोड पर बाईपास के निकट से पौधरोपण के लिए खुदाई का काम शुरू करा दिया है। कैराना से रामडा रोड ​पर नंगलाराई तक हरित पट्टी के लिए सड़क किनारे दोनों ओर पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए पहले गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। पौधारोपण के लिए कार्य शुरू होने की सूचना पर मुस्तकीम मल्लाह भी मौके पर पहुंच गए, जो गड्ढा खुदवाने में भी अपना सहयोग कर रहे हैं। वन दारोगा सत्यपाल सिंह ने बताया कि कैराना से रामडा रोड पर नंगलाराई गांव तक सड़क किनारे 4400 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए गड्ढे खुदवाए जा रहे हैं। गड्ढे खुदने के बाद पौधारोपण किया जाएगा।