नागरिकता संशोधन बिल: अफवाहों से रहे होशियार, अमन रखें बरकरार


शामली: अफवाहों पर विराम लगाने और अमन बरकरार रखने के लिए कोतवाली में मुतवल्लियों व मदरसा संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उनसे अफवाहों पर ध्यान न देने पर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
   गुरूवार को कैराना कोतवाली परिसर में एसडीएम डा. ​अमित पाल शर्मा व सीओ प्रदीप सिंह ने क्षेत्र के मस्जिदों के मुतवल्लियों तथा मदरसा संचालकों की बैठक आहूत की। उन्होंने कहा​ कि नागरिका संशोधन विधेयक के खिलाफ देवबंद की घटना सामने आई है। इसे लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमारी जिम्मेदारी है कि अमन-शांति बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में उठाया गया गलत कदम भविष्य खराब कर देता है। इसलिए बेवजह बच्चों को इधर-उधर न जानें दें। बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं, उनका पढ़ाई पर ही ध्यान होना चाहिए। हल्की-सी गलती भारी पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि कैराना के लोगों ने सदैव पुलिस-प्रशासन का सहयोग किया है। यही अपेक्षा आगे भी है। उन्होंने अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। यह भी कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व अफवाह फैलाता है, तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। बैठक में मास्टर समीउल्लाह खान, कारी रिजवान, मो. अब्बास, मो. ताहिर, मो. साजिद, मो. याकूब आदि मौजूद रहे।