सरकार की योजनाओं का जन-जन को मिलेगा लाभ: मणि अरोड़ा - नवनियुक्त एसडीएम ने कहा, शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता होंगी उनकी प्राथमिकता

कैराना। नवनियुक्त एसडीएम मणि अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन को लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथम प्राथमिकता शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता है।

   कैराना तहसील मुख्यालय बतौर एसडीएम चार्ज संभालने वाली मणि अरोड़ा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। उनका सलेक्शन 2017 में यूपीएससी में इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस में हुआ था, जिसमें उन्हें पूरे देश में 360वीं रैंक प्राप्त हुई थी। इसी बीच यूपीपीएससी 2016 का परिणाम सामने आया, तो इसमें उन्हें प्रदेश में 24वीं रैंक मिली। उनकी प्रथम पोस्टिंग रामपुर जिले में हुई थी। इसके बाद उन्हें शामली जिला ​मुख्यालय पर भेजा गया, जहां उन्हें डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया, तत्पश्चात डीएम ने उन्हें 24 जनवरी को बतौर एसडीएम कैराना का चार्ज दिया। 

     नवनियुक्त एसडीएम ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता है, जिन पर वह काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ​विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक लाभार्थी को लाभ दिलाया जाएगा और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराया जाएगा। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।