विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक युवा महोत्सव का समापन
 

कैराना(शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय सांस्कृतिक युवा महोत्सव का समापन हो गया है।

   कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. चमन लाल द्वारा मां सरस्वती को पुष्पार्जन व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के समारोहक डा. योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डा. चमन लाल ने अपने उद्बोधन में छात्र-छाआओं को अधिकाधिक संख्या में सभी प्रतियोगिताओं में उमंग व उल्लास के साथ प्रतिभाग करने के लिए अभिप्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास व बौद्धिक विकास हेतु आयोजित किया जाता रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपने भावी जीवन में होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम की श्रंखला में सर्वप्रथम मेहदी प्रतियोगिता का संयोजन डाॅ. नीतू त्यागी, डाॅ. आॅचल यादव व डाॅ. योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। इस प्रतियोगिता में तानिया ने प्रथम, अरशी एवं नाजिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बुशरा एवं नय्यर जहां ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में नासिर ने प्रथम, मोनू कुमार ने द्वितीय तथा नीरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में शीरीन ने प्रथम, सरवीन पंवार ने द्वितीय एवं नाजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीत गायन प्रतियोगिता में अंजलि, नवीन कुमार एवं शिरीन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सलाद एवं फूल साज-सज्जा प्रतियोगिता में गजाला प्रथम, शिरीन द्वितीय तथा नाजिया तृतीय रही। वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति निराला ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय तथा गजाला एवं आस्फा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहे है।