2016 बैच के IAS की नौकरी हुई पक्की
शामली । जनपद शामली की तहसील कैराना में उप जिलाधिकारी कैराना के पद पर तैनात रहे आईएएस अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा समेत 23 आईएएस अधिकारियों को रेगुलर किया गया है।
बता दें कि जनपद शामली में तैनात आईएएस अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा का गत माह जनवरी में सीडीओ प्रतापगढ़ के पद पर तबादला होने के पश्चात शासन द्वारा सीडीओ प्रतापगढ़ डॉ अमित पाल शर्मा को आईएएस अफसर रेगुलर किया गया हैं। इन्हीं के साथ-साथ सीडीओ रायबरेली अभिषेक गोयल,सीडीओ जौनपुर अनुपम शुक्ला,सीडीओ बरेली चंद्र मोहन गर्ग,सीडीओ अयोध्या प्रथमेश कुमार,सीडीओ सिद्धार्थनगर पुलकित गर्ग,सीडीओ फतेहपुर सत्य प्रकाश, सीडीओ गोंडा प्रशांत त्रिपाठी,सीडीओ बस्ती सरनीत कौर,सीडीओ मथुरा नितिन गौर के अलावा आईएएस अभिषेक पांडेय,अमित आसेरी,अन्नपूर्णा गर्ग, अश्वनी पांडेय,अतुल वत्स,गजल भारद्वाज,इंद्रजीत सिंह,कविता मीणा,कुमार हर्ष, शैलेश कुमार,अंकुर लाठर,विपिन जैन व आईएएस ईशा प्रिया भी स्थाई की गईं।