- तितरवाड़ा में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर की छापेमारी
कैराना। अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम ने तितरवाड़ा में छापेमारी की। मौके से मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार की प्रातः एसडीएम कैराना मणि अरोड़ा को क्षेत्र के ग्राम तितरवाड़ा के निकट अवैध मिट्टी खनन किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीएम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। यहां अवैध मिट्टी खनन कर लाई जा रही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ लिया गया। जबकि माफिया मौके से फरार हो गए। पकड़ी गई तीनों ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया गया है।
उधर, एसडीएम की छापेमार कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम मणि अरोड़ा का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।