जनता की सेवा के लिए संकल्पबद्ध: हाजी अनवर हसन

 

- पालिकाध्यक्ष ने 300 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

- कहा, जनता के सुख-दु:ख में साथ रहेंगे

कैराना। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन द्वारा 300 गरीब व बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए।

   शनिवार को कार्यालय नगरपालिका परिषद कैराना में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने नगर के विभिन्न मोहल्लों से आए करीब 300 निर्धन व असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए नि:शुल्क कंबल वितरित किए। नगरपालिका की ओर से 500 लोगों की सूची बनाई गई थी। शेष लोगों को भी जल्द ही कंबलों का वितरण किया जाएगा। 

        वहीं, पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए संकल्पित हैं। जहां कहीं उनकी जरूरत पड़ती है, वह कंधे से कंधा मिलाकर उनके सुख-दु:ख में साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राकेश कुमार, तासिम अली,इनाम हसन, मौ असलम, पीरजी अबसार, रविकांत, सभासद शगुन मित्तल, आसिम चौधरी, महबूब चौधरी, इस्राइल कुरैशी, चांद सिद्दीकी, नौशाद, सभासद पुत्र दानिश बागबां, सभासद पति मेहरबान अंसारी, सभासद पति दानिश सिद्दीकी, डा तौसीफ चौधरी, विपुल जैन, तौसीफ सिद्दीकी, अभिषेक गोयल व नोडल एसबीएम रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments